देहरादून। राज्य में 5493 लोग कोरोना संक्रमित हुए। 107 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के मुंह में चले गए। जबकि 3644 लोग संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 51127 पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 186014 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 2731 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुके हैं। देहरादून में आज 2266, नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, उधमसिंह नगर में 503, पौड़ी गढ़वाल 330, अल्मोड़ा 163, टिहरी 153, बागेश्वर 146, चंपावत 128, चमोली 116, उत्तरकाशी 106 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। राज्य में सिर्फ रुद्रप्रयाग ऐसा जिला रहा, जहां सौ से कम 59 लोग संक्रमित हुए।
राज्य में अब तक 423097 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। 1673804 लोगों को एक टीका लग चुका है। आज 70175 लोगों को टीकाकरण हुआ।












