देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर उत्तराखंड पर भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण के मामले में आज सारे रिकार्ड टूट गए। आज राज्य में 6054 लोग संक्रमित हुए। कोरोना से मौत के मामले में भी सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। आज 108 लोग कोरोना के गाल में समा गए। 3485 लोग आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 45383 हो गई है।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में 168616 लोग आ चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट भी लगातार गिरता जा रहा है। अब यह गिरकर 69.52 प्रतिशत रह गया है। राज्य में अब तक 2417 लोग कोरोना संक्रमण से मौत के मुंह में समा चुके हैं।
देहरादून जिले में आज 2329, हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपातव में 153, अल्मोड़ा 140, बागेश्वर 128 और टिहरी गढ़वाल में 109 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की यह छलांग किसी खतरे की ओर संकेत है।