जैसा कि आप सभी विदित ही हैं कि अंर्तराष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं अत्यधिक तापमान इत्यादि से विद्युत की मॉग एवं उपलब्धता में भारी अंतर आ रहा है।
सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के लिये निगम सतत् प्रयासरत है। जहाँ एक और दूसरे राज्यों में 7 से 8 घण्टों तक रोस्टरिंग की जा रही है वहीं उत्तराखण्ड राज्य में लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र में अनवरत् बिना रोस्टरिंग के विद्युत आपूर्ति की जा रही है। आज दिनांक 06 मई, 2022 को उत्तराखण्ड के शहरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रांे तथा उद्योगों में विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अनवरत् विद्युत आपूर्ति की जा रही है तथा आज कोई रोस्टरिंग नहीं की गई है।
जागरूक जनमानस के सहयोग तथा शासन एवं उत्तराखण्ड सरकार के मार्गदर्शन में ही इन विकट परिस्थितियों में ऐसी विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा पाना संभव हो पा रहा है। माह मई-2022 में अब तक विद्युत आपूर्ति एवं रोस्टरिंग का विवरण निम्न प्रकार है।
कल दिनांक 07.05.2022 में कुल अनुमानित माँग 46.72 मि0यू0 के विरूद्ध राज्य एवं केन्द्रीय पूल से कुल विद्युत की उपलब्धता लगभग 35.22 मि0यू0 है। इस प्रकार विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी 11.49 मि0यू0 है। सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से म्दमतहल म्गबींदहम के माध्यम से उक्त कमी को विद्युत क्रय कर प्राविधानित की गयी है। किसी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी।
प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, अनिल कुमार ने सम्मानित उपभोक्ताओं, प्रदेश की जनता के साथ-साथ सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों से घरों एवं कार्यालयों में यथासम्भव विद्युत का बचत के साथ प्रयोग करते हुए राष्ट्रहित एवं प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करने अपील की है। श्री अनिल कुमार ने यह भी बताया कि अन्य राज्यो ंकी तुलना मंे उत्तराखण्ड राज्य में रोस्टरिंग अत्यन्त कम की जा रही है किन्तु इनर्जी एक्सचेंज विद्युत की अधिक दरों एवं पर्याप्त उपलब्धता न होने के दृश्टिगत विद्युत का बचत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।