रिपोर्ट : हरेंद्र बिष्ट।
थराली : 74 वां गणतंत्र दिवस पिंडर घाटी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में स्कूल, कालेजों के छात्र, छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली वही कई स्कूलों एवं कालेजों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिंडर घाटी के थराली,तलवाड़ी,ग्वालदम, लोल्टी,चेपड़ो, देवाल,मंदोली,बोरागाड़,मेलखेत,मानमती,चोटिंग,कुराड़, रतगांव,डुग्री,कुलसारी, नारायणबगड़,असेड़ सिमली सहित तमाम प्रमुख कस्बों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र, छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इसके अलावा क्षेत्र के स्कूल कालेजों में दोपहर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस मौके पर थराली तहसील में उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, थाने में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत,नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष दीपा भारती, लोनिवि थराली के डिवीजन में अधिशासी अभियंता अजय काला सहित तमाम अन्य कार्यालयों में विभागाध्यक्षों ने झंडारोहण कर अपने अधिनस्थों एवं आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्त्तव्यों का राष्ट्रीय हित में निर्वहन करने की अपील की।