देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण एक नए स्तर की ओर बढ़ गया है। एक दिन पहले से यह प्रति दिन आठ हजार के करीब पहुंचा था, आज फिर 7783 लोग राज्य में पाजिटिव आए हैं। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 127 लोगों की मौत हुई है। 4757 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 59526 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
राज्य में 211834 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 3142 लोग अब तक कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जा चुके हैं। 37027 सैंपल अभी विभिन्न लैब में रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज 2771, उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, बागेश्वर और उत्तरकाशी में 240-240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 लोग संक्रमित हुए हैं। खास बात यह है कि अब पर्वतीय जिलो में तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है। कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां संक्रमण सौ से कम हो, सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले में 143 लोग संक्रमित हुए हैं, अन्य सभी जिलों में संक्रमण दो सौ से अधिक है।