ऋषिकेश/ज्योतिर्मठ।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय के ललित मोहन शर्मा कैम्पस ऋषिकेश मे आयोजित छठें दीक्षांत समारोह मे उत्तराखंड के विभिन्न विषयों मे सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 83 होनहार छात्रों को कुलाधिपति/राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने गोल्ड मेडल से नवाजा, सीमांत नगर जोशीमठ के ऋषभ कपरुवाण मे इन होनहार छात्रों मे एक है जिन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डाँ धन सिंह रावत, श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति नरेन्द्र कुमार जोशी के अलावा विभिन्न विश्व विद्यालयों के कुलपति भी समारोह मे मौजूद रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र ऋषभ कपरुवाण मूल रूप से जोशीमठ के निवासी एवं स्वास्थ्य विभाग मे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपरुवाण के पुत्र हैं। उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजे जाने पर महाविद्यालय परिवार के साथ ही परवारिक जनों एवं नगर वासियों ने ऋषभ को वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।











