गैरसैंण। पंचायती चुनावों के तहत नामांकन के अंतिम दिन गैरसैंण ब्लाक में 95 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पद पर कुल 250 और वार्ड सदस्य के लिए कुल 378 तथा 40 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए 115 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
कतिपय दावेदारों ने दो-दो क्षेत्र पंचायत वार्ड से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। इस पर रिर्टनिंग आफीसर एमएस बेडवाल व नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए एक व्यक्ति एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रावधान है। दो-दो स्थानों से नामांकन भरने वालों को एक स्थान से नाम वापस लेना पड़ेगा।