थराली से हरेंद्र बिष्ट:
शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो के छात्रों के एक दल ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण गैरसैंण का भ्रमण किया। इसके साथ ही दल ने चांदपुरगढ़ी,आदिबद्री आदि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण किया।
यहां चेपड़ो कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण के तहत कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के एक दल ने ऐतिहासिक स्थल चांदपुर गढ़ी आदिबद्री मंदिर समूह व ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण का शैक्षणिक भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई उन्होंने बताया उत्तराखंड के 52 घरों में से एक चांदपुर गढ़ी के दुर्ग को देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए वही बच्चों ने आदिबद्री मंदिर समूह के भी पहली बार दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए उसके पश्चात बच्चों ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण का भर्मण भी किया जहां पर बच्चों ने प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया कालेज की कलावती तिवाडी, एकता पुरोहित,मधुसूदन कुनियाल, व दीपक रावत आदि भी इस दल में शामिल थे।