थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देशभर में चर्चित का विषय बनती जा रही अंकिता भंडारी हत्याकांड का पहाड़ में भी विरोध कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा हैं। दोषियों को तत्काल फांसी दिए जाने, मामले सीबीआई जांच किए की मांग को लेकर मंगलवार की सांय को कुलसारी क्षेत्र के नागरिकों ने कुलसारी बाजार में मशाल जुलूस निकाल कर प्रर्दशन करते हुए दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलसारी बाजार में क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों, महिला संगठनों ने मंगलवार की सांय एक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग अंकिता के पक्ष एवं हत्यारो के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
जुलूस कुलसारी के धारबारम तिराहे तक पहुंचा जहां पर दिवंगत अंकिता की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कपूर रावत, राजेंद्र रावत, रघुवीर खत्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती जोशी, प्रधान मनीष सती, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नितिन नेगीएहीरा पवारए दरबान सिंह नेगी, दीपक, सतीश, संजय पुरोहित, नीरज कंडारी, गंगा खत्री, अवतार दानू सहित कई लोग ने विचार व्यक्त किए।