रिपोर्ट-जसपाल राणा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिस क्रम में ’पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश’ के निकट पर्यवेक्षण में ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश’ के द्वारा थाना.चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा.निर्देश देते हुए वारंटियों/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया।
उक्त क्रम में आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा एक वारंटी अभियुक्त अश्वनी उर्फ डीजल पुत्र विजेंदर सिंह निवासी रेलवे रोड पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गैर जमानती वारंट बाद संख्या.109/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम’.
1. योगेंद्र दत्त
2. कॉन्स्टेबल अंगेश्वर











