रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को डोईवाला तहसील के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और डोईवाला विधानसभा के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य केतन ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नाइट कर्फ्यू का कोई औचित्य नहीं है जब नव वर्ष 2 दिन बाद हो, ऐसे में रात्रि कर्फ्यू को लगने से प्रदेश के होटल व्यवसायियों की कमर टूट जाएगी।
उत्तराखंड राज्य टूरिज्म बेस्ट है ऐसे में नाइट कर्फ्यू से यहां आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में नहीं पहुंचेंगे जिससे सीधे.सीधे स्थानीय व्यापारियों को बड़ा नुकसान होगा। पहले ही कोविड.19 उत्तराखंड के होटल व्यवसायियों की पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी है उनको सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की गई ऐसे में जब जनजीवन सामान्य हो चुका है।
रात्रि कर्फ्यू लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है बीजेपी खुद उत्तराखंड में बड़ी बड़ी रैलियां कर रही है इसके विपरीत आम जनता को बर्बाद करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा, मुकेश पांडे, सरदार भजन सिंह, सदार जसवीर सिंह, बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, प्यारा सिंह, विजय पाठक, आयशा खान, आरती देवी, दिनेश चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।












