हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। केजरीवाल ने इस बार मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का दांव चला है। उन्होंने कहा कि कहा कि उत्तराखंड के लोग नई पार्टी को मौका देना चाहते हैं। इससे यहां की जनता का ही भला होगा।
अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि यदि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी तीर्थयात्रा योजना चलाएंगे। इसके तहत उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे। आम आदमी पार्टी इस लोक के साथ परलोक भी सुधारेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि हमें एक मौका तो दीजिए।
अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी, ऑटो, ई.रिक्शा यूनियन के साथ चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली चुनाव में काम के आधार पर वोट मांगा था, जनता से यहां तक कहा कि यदि हमने काम नहीं किया है तो वोट मत देना। चुनाव में यह कहने की हिम्मत इन पार्टियों की नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता से हम एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। यदि आपने आप को मौका दे दिया तो फिर अन्य पार्टियों को कभी वोट नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20 सालों में उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है। दोनों पार्टियों के पास एक दूसरे का स्टिंग है। दोनों पार्टियां उत्तराखंड को लूटने में लगीं हैं। दोनों की नीयत नहीं है कि वह स्कूल और हॉस्पिटल बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान है। दिल्ली के ऑटो वाले हमारे भाई की तरह हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों के खाते में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए डाले। आटो वालों से उन्होंने कहा कि यहां आप लोगों के रिश्ता बनाने आया हूं। आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है। उन्होंने पार्टी के प्रचार का पोस्टर एक ऑटो पर लगाया और ऑटो में बैठकर हरिद्वार में में घूमे। उनके साथ आगामी चुनाव में आप पाटी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल भी थे।
इससे पहले रविवार की सुबह अरविंद केजरीवाल देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कर्नल अजय कोठियाल आप प्रभारी मोहनिया समेत आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार पहुचंने पर केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अरविंद केजरीवाल के रोड शो को लेकर थाना स्तरों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।