रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लंबा अरसा बीत गया है लेकिन आज भी उत्तराखंड की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तड़प रही है हालात आज भी जस के तस हैं, लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस उत्तराखंड में राज करती आ रही हैं।
उत्तराखंड में विधायक और मंत्री काम करने की बजाय सत्ता का सुख भोगने में मस्त हैं। डोईवाला विधानसभा की बात करें तो यहां की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हैं। विकास का पहिया मानो रूक सा गया है। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने कही, उन्होंने कहा कि रविवार सुबह डोईवाला विधानसभा के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत जो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। उनके कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा और उनसे उनके द्वारा किए गए पांच विकास कार्य पूछे जाएंगे। डोईवाला विधानसभा ने दो.दो मुख्यमंत्री दिए इसके बावजूद भी डोईवाला के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई हैं।
मियांवाला का फ्लावर जर्जर अवस्था में है जो कि कभी भी गिर सकता है लच्छीवाला फ्लाईओवर की साइट की दीवारें कई बार ढह चुकी हैं। बड़ा भ्रष्टाचार होने के बावजूद भी सरकार ने अपनी आंखें बंद कि हुए है। राज्य के अस्पताल खस्ताहाल हैं। डोईवाला का एकमात्र सरकारी अस्पताल पीपीपी मोड पर दिया जा चुका है। पत्रकार वार्ता में राजेश शर्मा सरदार भजन सिंह, सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, विजय पाठक, सरदार चरणजीत सिंह, हर्षवर्धन सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।