उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर दोहराए संकल्पए कहा हर संकल्प करेंगे साकार
राज्य बनने के बाद लोगों की अपेक्षांए नहीं हुई पूरीएआंदोलनकारियों के सपने आज भी अधूरेएआप की सरकार करेगी हर सपना साकार
कण्वाश्रम के संरक्षक ने जताया कर्नल का आभारए यूथ फाउंडेशन ने दिया युवाओं को नया आयामएअब नशा नहीं सेना है युवाओं का लक्ष्य
सरकार की अधिकतर योजनाएं हवा.हवाईएअगर काम किए हैं तो धरातल पर दिखाएं योजनाएं
यूथ फाउंडेशन कैंप में पहुंचे कर्नल ने भरा युवाओं में जोशए कहा फौज में जाने के बाद सभी को मिलेगा दुश्मन को परास्त करने का मौका
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा का तीसरा चरण आज कोटद्वार गढवाल से शुरु हुआ एजहां पहुंचते ही कर्नल कोठियाल का आप समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका काफिला सबसे पहले बाबा सिद्धबली के धाम पहुंचा। यहां पहुंच कर उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए बाबा का आशीर्वाद लिया और अपने द्वारा प्रदेश के लिए लिए गए सभी संकल्पों को दोहराया और भगवान सिद्धबली से प्रार्थना की कि आप पार्टी ने प्रदेश के नवनिर्माण और उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो सकंल्प लिया है एवो सपना हर हाल में साकार हो सके। मंदिर के पुजारी ने भी उन्हें सभी सपनों को साकार होने का आशीर्वाद दिया।
कौडिया चैक पोस्ट से कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात
इसके बाद आप का रोजगार गारंटी अभियान कौडिया पुलिस चैक पोस्ट से शुरु हुईए जिसमें सैकडों की संख्या में आप समर्थकों ने भाग लिया। कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारों के साथ उनका काफिला आगे बढता गया। लोगों में कर्नल कोठियाल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसके बाद रोजगार गारंटी सात्रा मालवीय उद्यान पहुंची जहां एकर्नल अजय कोठियाल ने कोटद्वार में विशाल जनसमूह को संबोधित किया ।
उन्होंने कहा कि आज वह सुबह है एजब उत्तराखंड 21 साल पहले अपनी पहली सुबह देख रहा था। उन्होंने कहा एउत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हमारे युवाए माताएं और बहनों ने अपना मान सम्मान और प्राणों तक की आहुति इस प्रदेश के लिए दी। लेकिन आज भी वो सभी सपने अधूरे हैं जिन्हें पूरा करना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जब आप पार्टी का रोजगार गारंटी रथ रवाना हो रहा था तो एक वृद्ध महिला ने तालियां बजाई यानि कि बुजुर्गों का भी आशिर्वाद आप पार्टी को मिल रहा है।
21 साल बीत गए, अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं बना राज्य. कोठियाल
उन्होंने कहा इस राज्य से सभी की अपेक्षाएं थी एलेकिन ना विधायक और ना ही सरकार यहां लोगों के प्रति इमानदार है। आज राज्य लगातार पिछडता जा रहा है। यहां के युवाओं को आज भी इस बात का कारण नहीं मालूम कि उन्हें आखिर क्यों अकसर नौकरियों से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने अपने सेना के अनुभव बयां करते हुए कहा किए युवा रहते हुए उन्हें सेना में भर्ती होने का मौका मिला। इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के बाद कई युद्ध लड़े, जिसमें कृति चक्र, शौर्य चक्रए सेना मेडल प्राप्त किया और अब आगे बढते हुए नई लड़ाई लड़ने का रास्ता दिख रहा है। मैंने सेना में विपरीत हालातों में निर्णय लेना सीखा, फिर साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में रेस्क्यू और पुननिर्माण कार्य करने का मौका मिला। केदारबाबा ने मुझे एक बात सिखाई, युवाओं की ताकतए महिलाओं की एकता और एक्स सैनिक मिलकर उस काम को कर सकते हैं, जहां पर सरकार हाथ खड़े कर देती है। आज यहां के युवाओं को इकट्ठा कर, हम कोई भी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एयहां की पार्टियां उठक बैठक कराती हैं । उठ्ठक बैठक सेहत बनाने के लिए ठीक है लेकिन दिल्ली के चक्कर और टिकट के लिए नहीं। उन्होनें कहा कि सरकार अपनी योजना बता रही है, लेकिन योजनाएं धरातल से नदारद हैं।
बीजेपी सरकार ने अगर धरातल पर विकास किया तो दिखाए सरकार. कोठियाल
यदि सरकार ने वास्तव में धरातल पर विकास कार्य होते तो बताने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है। आज एक पढ़े लिखे ईमानदार व्यक्ति ने इतने चुनौतीपूर्ण माहौल में दिल्ली में बेहतर सरकार दी हैए उन्हें लगातार जनता समर्थन मिल रहा है। अब दिल्ली जैसा विकास हमारे राज्य में भी संभव होगा। यहां कांग्रेस वाला बीजेपी में जाता है और बीजेपी वाला कांग्रेस में जाता है। विकास से इन्हें कोई मतलब है ही नहीं। हम जनता को हर महीना हर परिवार, 300 यूनिट बिजली देंगे, क्योंकि यह जनता का वास्तविक हक है। आम आदमी पार्टी जो कहती है कर के दिखाती हैए हर घर रोजगार होगा। आप लोगों को कर्नल कोठियाल पर विश्वास हैए तो उत्तराखंड नवनिर्माण हर हाल में संभव होगा। जनता चाहती है कि परिवर्तन होए तभी प्रदेश का पूर्ण विकास हो सकेगा। जनता अब जागरूक हो चुकी है, लोग जानते हैं आम आदमी पार्टी काम करने वाली पार्टी है।
इसके बाद कर्नल कोठियाल का काफिला कणवाश्रम पहुंचा । यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि आज बहुत ही गर्व की बात है कि हमें राजा भरत की जन्मभूमि कर्णवा आश्रम पहुंचने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि राजा भरत के नाम पर ही आज हमारे देश का नाम भारत पडा और ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसा महान स्थल देवभूमि मे स्थित है। और साथ ही बडे गर्व की बात है कि वहां यूथ फाउंडेशन का कैंप भी लगा है। इसके बात वो अपने फाउंडेशन द्वारा लगाए गए कैंप में पहुंचे जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तो साथ ही कर्नल कोठियाल ने भी सभी युवाओं को सेना के लिए प्रेरित किया।
फौज में दुश्मन को परास्त करने के मिलेंगे कई मौके. कर्नल कोठियाल
उन्होंने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि सेना में भर्ती होने के बाद तुम्हें दुश्मन को शिकस्त देने के कई मौके मिलेंगे और मुझे यकीन है कि तुम दुश्मन को हमेशा परास्त करोगे। उन्होंने यमथ फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि चाहे कश्मीर में पत्थरबाजी में फंसे परिवारों को बचाना हो या बेंगलुरु में आई बाढ के दौरान आपदा पीडितों का रेस्क्यू । यूथ फाउंडेशन ने हमेशा अपना सहयोग दिया है। उन्होंने सभी को सेना में भर्ती होने की सीख के साथ शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद उन्होंने कवि शहनाज हिंदुस्तानी को युवाओं में जोश भरने के लिए भारत माता गाथा गाने कीए और अपनी वाणी को विराम देते हुए अंत में कहा किए जब कभी विपरीत परिस्थितियों में फंस जाओए तो भगवान के मंदिर को देखनाए चाहे रात के 12 बजे हांए दस मिनट गौर से मंदिर देखने के बाद जो आत्मबल मिलेगा वह हर मुश्किल से निकाल देगा।
कण्वाश्रम के संरक्षक ने जताया कर्नल का आभारए कहा युवाओं को कर्नल कोठियाल ने दिखाई दिशा
इसके बाद कण्वाश्रम के संरक्षक आधुनिक भीम ने कर्नल कोठियाल का दिल से आभार जताते हुए कहा कि वे कर्नल कोठियाल के जीवन से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कर्नल कोठियाल को सेना के प्रति नौजवानों को तैयार करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा किए आज अगर इन युवाओं को ट्रेनिंग नहीं मिलती तोए ना जाने कितने ही युवाओं को आज नशा एअपनी आगोश में जकड लेता। लेकिन जब से यूथ फाउंडेशन में इन युवाओं की भर्ती हुई है एतब से ही ये युवाए आज सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा किए पहले यहां नशे की सामग्री जगह जगह मिलती थी एलेकिन आज यहां युवा दौडते दिखाई देते हैं। उन्होंने कर्नल कोठियाल को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनांए दी और कहा वो जहां भी रहें वहां नया सूर्य उदय होगा।
कर्नल कोठियाल की उपस्थिति में कई लोगों ने थामा आप का दामन
वहीं आज बीजेपी और एलजेपी के कई पदाधिकारियों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें शबनम सैफी एलजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष, रिजवान अहमद, मोहम्मद अहमद, रजिया बेगम, अफसर खान, जैद मोहम्मद, टोनी राजपूत, इसरत खान, कुसुम नेगी, विक्रम चौधरी, जसपाल बॉक्सर गाढ़ीघाट, सोनी रमोला, ज्योति भाटिया, सतीश तिवारी भाजपा, नरेंद्र सिंह नेगी, रोशनी देवी, किरण नेगी, रामेश्वरी देवी, कुंती नेगी, दिव्यांशु, राजेंद्र सिंह रावत, अर्जुन सिंह बिष्ट, वेदनंद विद्वान, भजन सिंह नेगी सहित कई लोग आप में शामिल हुए।











