फोटो- दिवगंत युवा दुग्ध व्यवसायी मनोज नेगी
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। युवा दुग्ध व्यवसायी मनोज की दर्दनाक मौत पर पूरे क्षेत्र में मातम। पत्नी व दो मासूम बच्चो को रोता विलखता छोड गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ के पास के ही गाॅव सेलंग के युवा दुग्ध व्यवसायी मनोज नेगी-34वर्ष रोज की तरह ही गाॅव से दूघ एकत्रित करने के लिए अपने वाहन को वैक कर रहे थे कि अचानक वाहन करीब 150मीटर खाई मे जा गिरा। और मनोज बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीण व परिजनों ने किसी तरह खाई से निकालकर उसे सीएचसी जोशीमठ पंहुचाना चाहा लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड दिया।
मनोज की दर्दनाक मृत्यु की खबर सुनने के बाद सेलंग गाॅव के साथ ही पूरे जोशीमठ नगर के लोगो ने भी गहरा दुख ब्यक्त किया है। हंस मुख मनोज प्रतिदिन सुबह जोशीमठ नगर व अन्य वार्डो मंे दूध सप्लाई करने पंहुचता था। लेकिन लोग आज दूध का इंतजार करते रहे गए। और मनोज अलविदा हो गए। 34वर्षीय मनोज अपने पीछे पत्नी व 6वर्ष की बिटिया तथा 5वर्ष को बेटा छोड गए हंै।












