उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का दौर नहीं थम रहा, एक के बाद एक हादसे चिंताजनक हैं , सोमवार को शाम के समय साहिया में बैराटखाई-बाडो-जैंदऊ मोटर मार्ग पर चोरीकेधार बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घायलों का ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया और विकासनगर अस्पताल भेज दिया, बताया जा रहा है कि शादी में आये युवक-युवतियां कार में घूमने के लिए बैराटखाई की और जा रहे थे लेकिन तभी यह हादसा हो गया। हादसे में स्वाती चौहान (18) पुत्री नारायण सिंह, शुभम तोमर मरम(21) पुत्र विरेंद्र सिंह रुचि रावत (20) पुत्री गीतम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की पहचान चालक संदीप सिंह (25), मुकुल (21) और शिखा रावत (22) के रूप में हुई।