देहरादून। डोईवाला पुलिस ने एसिड अटैक मामले में फरार चल रहे अभियुत्तफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा धारा 307/120 बी 326 में वांछित अभियुत्तफ’ जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे, को मुखबिर की सूचना पर थानो रोड से गिरफ्तार किया। अभियुत्त को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जाॅलीग्रांट अस्पताल में मनोचिकित्सा में एमडी द्वितीय वर्ष का छात्र रोहित जो अपने कमरे में बैठा था, शुभम सैनी निवासी चमारीखेड़ा थाना फतेहपुर, जिला-सहारनपुर, उ0प्र0 नाम के लड़के ने पीछे से आ कर अचानक उसके ऊपर एसिड फेंक कर फरार हो गया। एसिड के कारण रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया, इस संबंध में रोहित के पिता महेंद्र सिंह निवासी पटेल नगर की तहरीर पर थाने पर धारा 307/326।/120 के तहत मुकदमा पंजीकृत होकर विवेचना एसआई महावीर रावत, चैकी प्रभारी जाॅलीग्रांट के सुपुर्द की गयी थी। डोईवाला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था। पुलिस पर इस घटना को लेकर जनता का भी काफी दबाव था। गिरफ्तारी होने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
स्मैक सहित महिला गिरफ्तार
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने स्मेक के साथ महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त एक शातिर किस्म की स्मैक तस्कर है, जो पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना डोईवाला पुलिस द्वारा कुड़कावाला क्षेत्र में पूर्व से मिल रही अवैध् स्मैक बिक्री की सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुए व0उ0नि0 डोईवाला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक महिला अभियुक्त सोनी नि0 ग्राम-कुड़कावाला, थाना डोईवाला को आज प्रातःकाल कुड़कावाला क्षेत्र से ’25.40 ग्राम स्मैक’ सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
डग्गामारी में दो बस किये सीज
देहरादून। डग्गामारी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने दो बसों को सीज कर दिया। जिसकी चलानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग दो लग्जरी एसी बस नंबर यूपी 22टी-2851 और यूपी 15डीटी-713 को थाना गेट पर रोक कर चेक किया गया, तो दोनों वाहन चालक उत्त वाहनों को बिना परमिट तथा बिना कागजात के दिल्ली-़ऋषिकेश- देहरादून गलत रूट व जगह-जगह से डग्गामार सवारी बैठा कर चलाते हुए पाए गए। उत्त दोनों वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें मोटर वाहन अध्निियम के अंतर्गत सीज किया गया, जिसकी चलानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जाएगी।