डोईवाला। नगर क्षेत्र में आधार केंद्र के न होने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड को बनवाने के लिए लोगों को 12 किलोमीटर दूर दूधली आधार केंद्र पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। समाज सेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने उप जिलाधिकारी डोईवाला से नगर क्षेत्र में आधार केंद्र को खोले जाने की मांग की है, संस्था के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आबादी का घनत्व बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोगों को अपना आधार कार्ड बनवाने एवं उसे अपडेट कराने की आवश्यकता रहती है, नगर क्षेत्र में आधार कार्ड भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में बनाए जाते थे जिसको बंद कर दिया गया है, ऐसे में लोगों को 12 किलोमीटर दूर दूधली स्थित ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अपार आईडी छात्र-छात्राओं की बनाई जा रही है जो की आधार कार्ड से ही लिंक होगी ऐसे में जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं अथवा जिनके अपडेट होना है उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद ने जनता की परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र में शीघ्र ही आधार केंद्र को शुरू कराने की मांग की है।