थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आखिरकार पूरे 50 घंटों के बाद विद्युत ऊर्जा निगम ने थराली ब्लाक में एवं 55 घंटों के बाद देवाल ब्लाक में बिजली आपूर्ति बहाल करने में सफलता हासिल कर ही ली। दो रात एवं ढाई दिनों तक बिजली की राह देख रहे क्षेत्र के हजारों बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली आने पर राहत व्यक्त करते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।
दरअसल बुधवार की प्रातः करीब 10 बजे अचानक थराली एवं देवाल की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार थराली के धारी स्थित 33 केवी सब स्टेशन को आने वाली 33 केवी बिजली की लाईन थराली के पास झुड़कधार नामक स्थान पर एक पेड़ के गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे गुरुवार की देर सांय तक ठीक कर लिया गया था। किंतु फिर से एक बार कर्णप्रयाग.नारायणबगड़ के बीच नवगांव के पास 33 केवी बिजली लाईन पर फाल्ट आ जानें के कारण पूरी पिंडर घाटी के साथ ही थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली बहाल नही की जा सकी।जिसी शुक्रवार की दोपहर सवा 12 बजें तक दुरस्थ कर सप्लाई शुरू कर दी गई हैं। पूरे 50 घंटों से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप पड़ें होने का खामियाजा छात्र.छात्राओं के साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी अपनी रातें अंधेरों में ही गुजारने पर मजबूर होना पड़ा। थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदांबरी रावतए विनोद रावतए देवाल के पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियालए उर्मिला देवी, पीसीसी महावीर बिष्ट सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने आये दिन पिंडर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए ऊर्जा निगम से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ ही क्षेत्र की 33 केवी के साथ ही एसटी एवं एलटी बिजली लाइनों को दुरुस्त किए जाने की मांग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी हैं।इधर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने ऊर्जा निगम की कार्य.प्रणाली पर सवाल उठाते हुए लाईनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए सरकार के द्वारा दिए जाने वाली धनराशि की जांच करवाएं जाने के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही हैं।