नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। महिला का बलात्कार करने के बाद हत्या की गई। इतना ही नहीं, इस बर्बर हत्याकांड में कू्रर हत्यारे में महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में आग भी लगा दी। अल्मोड़ा पुलिस ने इस बर्बर बलात्कार और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है।
हत्यारा इतना क्रूर और बर्बर था कि इस कम उम्र के लड़के ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए महिला के प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी थी। इस सनसनीखेज मामले की जांच के दौरान पुलिस ने करीब 2700 लोगों से पूछताछ की। कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गईं। पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का शव नाले के पास कूड़े में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में एक किशोर पर अंगुली उठी। 17 नवंबर को हत्या के आरोप में उस किशोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने न केवल अपना जुर्म कुबूला, बल्कि इस दौर उसके द्वारा किए गए बर्बर कृत्य को भी उसने पुलिस सामने उगल दिया। उसने यह भी कबूला कि पकड़े जाने के डर से उसने सारे सबूत मिटाने की कोशिश की, उसने कबूला कि बलात्कार के बाद महिला का गला घोंट दिया। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी।
मृतक महिला कौन थी, कहां की रहने वाली थी, इसके बारे में पुलिस को पता नहीं चल रहा था। इस गंभीर मामले की विशेष टीम ने जांच शुरू की। मृतका की पहचान और आरोपी का सुराग लगाने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। पुलिस ने पीड़ित महिला की फोटो सोशल मीडिया ग्रुपों में भेजे। जब कुछ फोटो पीड़िता के परिवार तक भी पहुंचे तब जाकर महिला की पहचान हो सकी। अब पुलिस ने एफआईआर में रेप की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई हैं। इससे पहले आरोपी पर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 302 हत्या और 201 के तहत सबूत मिटाने की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।