फोटो–वाईपास के विरोध में ज्ञापन सौंपते पालिकाध्यक्ष पंवार व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर जोशीमठ में उबाल आ गया है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले प्रदर्शन किया गया और तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया। 22जनवरी से क्रमिक धरना शुरू होगा। एसडीएम के माध्यम से केंन्द्रीय संडक परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
जोशीमठ के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए प्रस्तावित हेलंग-मारवाडी वाईपास जो वाईपास न होकर एक बसे-बसाए धार्मिक शहर को हमेशा के लिए कट आफॅ कर निर्माण किया जाना है। इसके विरोध मे सोमवार को जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति व ब्यापार सभा जोशीमठ स्थानीय लोगो के साथ सडको पर उतरी। संघर्ष समिति व ब्यापार संभा के अगुवाई मे स्थानीय गाॅधी मैदान से जुलूस/प्रदर्शन शुरू हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए तहसील मुख्यालय पंहुचकर एक सभा मे तब्दील हुआ। यहाॅ वक्ताओ ने जोशीमठ शहर के साथ ही पौराणिक धार्मिक पंरपराओ से छेड-छाड की कोशिस का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यदि भारत-चीन सीमा के अंतिम धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ की अनदेखी कर जोशीमठ को कट आफॅ कर सडक निर्माण किया जाता है तो इसका पूरे सीमंातवासी जर्बदस्त विरोध करेगे। कहा कि आद्य जगदगुरू शंकरचार्य द्वारा स्थापित धार्मिक पंरपरानुसार भगवान बदरीविशाल के दर्शनो से पूर्व जोशीमठ स्थित भगवान नृसिंह के दर्शन किए जाते है। यह पंरपरा तब भी थी जब बदरीनाथ की पैदल यात्रा होती थी। और यात्री नृंिसंह मंदिर मठांगण मे रात्रि विश्राम कर अगले दिन प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग होते हुए बदरीनाथ के लिए जाते थे। और भारत-चीन युद्ध 1962 के बाद जब सडक का निर्माण हुआ तब भी जोशीमठ से ही सडक का निर्माण किया गया। लेकिन अब अचानक आॅल वैदर रोड के नाम पर जोशीमठ नगर वासियों के साथ करोडो सनातन धर्मावलबिंयो की धार्मिक भावनाओ के साथ भी कुठाराघात किये जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिसे कतई बर्दास्त नही किया जाऐगा। और हेलंग वाईपास निर्माण के फैसले को वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन मे पंहुचे लेागो ने तहसील मुख्यालय पर दो घंटे का सांकेतिक धरना भी दिया।
युवा समाजसेवी कमल रतूडी के संचालन मे हुई सभा को देव पुजाई समिति के अध्यक्ष आचार्य भुवन चंद्र उनियाल,नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी बहुगुणा, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, नगर पालिका के पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, अमित सती, समीर डिमरी, ओमप्रकाश डांेभाल व मीना डिमरी सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया ।
केन्दीय संडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को भेजे ज्ञापन मे हेलंग-मारवाडी वाईपास निर्माण के फैसले को निरस्त करते हुए आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से होते हुए निर्मित करने का आग्रह किया गया है। जुलूस प्रदर्शन मे पालिका सभासद प्रदीप भटट, पूर्व सभासद ललिता देवी, रंजना शर्मा,, ब्यापार संघ के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह,उद्योग ब्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,,प्रदीप पवंार, रविन्द्र साह,सतीश भटट, सरजीत राणा, अनिल नंबूरी, लक्ष्मी लाल, बलबीर पैनख्ंाडी, कुसुम सती सहित अनेक लोग शामिल थे।