
फोटो- अभिनव विद्यालय के विलय के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
02- विलय के विरोध में सडकों पर उतरे अभिभावक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजीव अभिनव विद्यालय के विलय का विरोध तेज हो गया है। अभिभावकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन दिया। 9 नवबर राज्य स्थापना दिवस पर बच्चो के साथ विद्यालय परिसर मे ही होगा धरना।
जोशीमठ मे स्थापित राजीव गॉधी अभिनव आवसीय विद्यालय को अटल आदर्श विद्यालय मे विलय करने के फरमान के बाद सीमान्त ग्रामीण अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर बेहद चिन्तित है। इस फरमान के जारी होने के बाद से ही बैठको व पत्र ब्यवहार का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन जब किसी स्तर से सुनवाई नही हुई तो अभिभावक संघ ने आपात बैठक बुलाकर उत्तरखंण्ड सरकार के इस निर्णय के विरोध करने का फैसला किया।
बृहस्पतिवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत के नेतृत्व मे अभिनव विद्यालय के अभिभावको के साथ ही अन्य विपक्षी दलो व जनप्रतिनिधियों ने जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
भेजे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि वर्ष 2015 मे गरीब ग्रामीण व शहरी परिवारों के बच्चों के लिए बेहतर व निशुल्क शिक्षा दिलाए जाने के उदेश्य से अभिनव आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई थी, और अब 6वर्ष बीतने के बाद इसके विलय का निर्णय लिया जाना औचित्यपूर्ण नही है। अटल आदर्श विद्यालय जिसमे विलय किया जाना है, उसमे ना आवासीय ब्यवस्था है, और ना ही निशुल्क पठन-पाठन तथा गणवेश की ब्यवस्था, ऐसे मे अभिवन विद्यालय के उदेश्यों की पूर्ति किस प्रकार होगी! स्पष्ट नही है। ज्ञापन मे विलय के निर्णय को तुरन्त वापस लेने की एक स्वर मे माग की गई है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि यथाशीध््रा इस विलय के आदेश को निरस्त नही किया जाता है तो 9 नवबंर राज्य स्थापना दिवस पर समस्त अभिभावक अपने पाल्यों के साथ विद्यालय प्रांगण मे एक दिवसीय धरना देगे, और उसके बाद क्रमिक धरना/प्रदर्शन भी शुरू करेगे।
ज्ञापन देने वालो मे अभिभावक संघ के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, अभिभावक प्रेम सिंह, धर्म सिंह, दीपक खनेडा, शांन्ति देवी, सरोजनी देवी, विनीता देवी, शिशुपाल डोबरियाल, सुलोचना, सुभद्रा देवी, मेहन्द्र सिह, के अलावा कामरेड अतुल सती, कांग्रेस नेता कमल रतूडी, सुखदेव पैनखंण्डी व थैंग के प्रधान महाबीर सिंह पवांर आदि अनेक लोग शामिल है।