नेगी सत्यपाल/रुद्रप्रयाग
दरअसल गुरुजी गाड़ी को बैक कर रहे थे और अंदाजा नहीं आया गाड़ी सीधे मंदाकिनी नदी में समा गई। उन्होंने सीट बेल्ट पहनी थी गाड़ी से बाहर नहीं छटक पाए। कार चालक शिक्षक अभी तक अंदर ही है गाड़ी में बताये जा रहे हैं। लोग उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा है।
अगस्त्यमुनि के पास एक कर नदी में गिरी, बताया जा रहा है कि कार चालक कर को बैक कर रहा था। अंदाजा ना होने के चलते कर मन्दाकिनी नदी में गिर गई। कार चालक शिक्षक बताये जा रहे हैं। कार व चालक दोनों नदी मे गिर गये। लोग बचाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं।












