पिथौरागढ, 22 सितंबर 2025
नन्ही परी कशिश के आथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को दंडित करने की मांग पर ग्रामीण इलाकों में आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है।
जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर सातशीलिंग में स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक की और नन्ही परी कशिश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से बरी अभियुक्त के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक के बाद सातशिलिंग से पंडा तक जन आक्रोश रैली निकाली गई ।
रैली का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर खड़ायत ने किया।
रैली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता सिंह बिष्ट, श्री बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी के संस्थापक सदस्य नरेंद्र सिंह घोटा ,पुष्कर भट्ट , प्रियांशु खड़ायत ,। उमेश चन्द, पूर्व प्रबंधक इंटरमीडिएट कॉलेज दीपा तिवारी , समाजसेवी भुवनेश्वरी चन्द, पार्वती चन्द, पूजा चन्द , मंजू बिष्ट , माहिका सिंह आदि बुजुर्ग महिला, पुरुष, नौजवान व छोटे बच्चों की उपस्थिति रही ।