श्रीनगर। ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन की ओर से विश्वविद्यालय के तमाम मुद्दों एवं छात्र छात्राओं क़ो हो रही समस्याओं क़ो लेकर गढ़वाल विश्वविधालय सम्मेलन किया गया, जिसमें लगातार हो रही फीस बढ़ोतरी, शिक्षा का निजीकरण, यूजी, पीजी, पीएचडी की सीटों में लगातार कटौती। और विश्विद्यालय सभी के लिए खोलने के मुद्दे उठाए।
इस दौरान दिन पर दिन छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहे प्रभाव पर सभी छात्रों को एकजुट करने की आवश्यकता महसूस की गई।
इसी क़ो लेकर एक विश्विद्यालय कमिटी गठित हुई। जिसमें अनेक वक्ताओं औऱ छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। कमिटी की घोषणा । एआईडीएसओ श्रीनगर अध्यक्ष पूजा भंडारी ने की, जिसमें एआईडीएसओ विश्विद्यालय यूनिट में अध्यक्ष सौरभ चंद्र शानू,
सचिव. रंजना बर्त्वाल, उपाध्यक्ष.प्रांजलि बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य. संतोष, सहवाग राणा, मोनिका चौहान, इमरान, अंकित, प्रेम कुमार, दीपिका सोनिया, चयनित किए गए।












