गैरसैंण। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए गैरसैंण सीएचसी पहुंचे मरीज को एयरएंबूलेंस की मदद से देहरादून इलाज के लिए ले जाया गया।
सोमवार दिन को गैरसैंण निवासी लक्ष्मीप्रसाद पुजारी 46 की अचानक तबियत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में आधा किमी दूरी पर स्थित सीएचसी पहुंचाया। तत्काल सीएचसी अधीक्षक डाँ0 मणीभूषण पंत और डाँ0 अनीता ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। परिजनों और शुभचिंतकों द्वारा इसकी सूचऩा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक एस एस नेगी को दी गई। जिसका संज्ञान लेते हुए शासन से एअर एंबूलेंस की सुबिधा उपलब्ध करा दी गई।
लेकिन एयर एंबूलेंस को देहरादून से गैरसैंण तक पहुंचने में तीन से चार घंटे तक लग गये। कोरोना संक्रमण आपदा काल में जब कि पूर्व में भी गैरसैंण के वरिष्ठ पत्रकार पुरूषात्तम असनौड़ा को एयर लिफ्ट कर विलंब से एम्स पहुंचाया गया था। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार को आपातकालीन केस के लिए वर्तमान के आपदा काल में जिला स्तर पर एयर
एंबूलैंस की व्यवस्था शुलभ करनी चाहिए ताकि हैलीकाँफ्टर को उपलब्ध होने में लंबी प्रक्रिया के लिए समय अधिक न लग सके और समय से मरीज को इलाज मिलने पर जान बचाई जा सके। परिजनों ने सांसद तीरथ सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक, सहयोगी प्रशासन के अधिकारी और शुभचितंकों का आभार जताया है।












