डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला के चौथे मंडल सम्मेलन में नौ सदस्यीय सचिव मंडल के साथ 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। शनिवार को गन्ना समिति डोईवाला के किसान भवन में आयोजित एक दिवसीय मंडल सम्मेलन का शुभारंभ ध्वजारोहण और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम से पूर्व शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और आपदाओं में शहीद किसानों व क्रांतिकारियों को नमन किया गया।
किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा देश के किसानों का सबसे बड़ा संगठन है, जो मजदूरों और किसानों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत है। उन्होंने वर्तमान सरकारों पर किसानों की समस्याओं से नजरें मूँदने और देश को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में किसान सभा हमेशा किसानों की आवाज़ बनी रही है और सभी से संगठन को मजबूत करने तथा सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष को बढ़ाने का आह्वान किया। जिला सचिव कमरुद्दीन ने कहा कि डोईवाला कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहां किसान सभा गन्ने के मूल्य, भुगतान और फसलों के नुकसान जैसे मुद्दों पर लगातार कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि कई बार नेताओं पर मुकदमे लगाए गए, लेकिन संगठन ने संघर्ष जारी रखा और किसानों के हित में सफलता प्राप्त की।
मंडल सचिव याकूब अली ने रिपोर्ट पेश करते हुए गन्ने के रेट व भुगतान, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, महंगाई, स्मार्ट मीटर योजना, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के मुआवजे और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे प्रस्ताव रखे, जिन्हें सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया। मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने सभी से संगठन को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
_____________
सम्मेलन में 25 सदस्यीय नई कमेटी का गठन: इसमें बलबीर सिंह को मंडल अध्यक्ष, याकूब अली को मंडल सचिव व जसवीर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। जाहिद अंजुम, अनूप कुमार पाल, बलबीर सिंह बिंदा को उपाध्यक्ष तथा मलकीत सिंह, सरजीत सिंह, हरीश कुमार शर्मा को संयुक्त सचिव बनाया गया। इसके अलावा हरबंस सिंह, प्रेम सिंह पाल, भविंदर सिंह, करनैल सिंह, जगजीत सिंह, पूरन सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद असलम, राशिद अली, अयूब हसन, साधुराम, शमशाद अली, घनश्याम मौर्य, रिजवान अली, आशीष कुमार, आशिक अली, जुगल कुमार, सत्यपाल, राहुल कुमार, सुशील कुमार, अमरीक सिंह, ध्यान सिंह, सिंगाराम आदि को मंडल कमेटी में सदस्य चुना गया।
फोटो: सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते मुख्य वक्ता शिव प्रसाद देवली।