थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट का वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए पढ़ाई के साथ.साथ स्कूल, कालेजों में सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन को जरूरी बताया।
राइका आलकोट में आयोजित कालेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि सांस्कृतिक संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं को अपनी लोक संस्कृति से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाना चाहिए, जिससे उत्तराखंड की महान लोक संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ ही महिला मंगल दल आलकोट, भटियाणा, मेटा मल्ला, मेटा तल्ला, झींझोली की महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत चाचणी, झुमेला, चुफला आदि कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए इनके संरक्षण के लिए महिलाओं को आगे आने की बात कही। उन्होंने कालेज की समस्याओं के निराकरण का अभिभावकों एवं कालेज प्रशासन को आश्वासन दिया।
इस मौके पर पिछले वर्षो की तरह ही इस वर्ष भी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के गणित विभाग के प्रोफेसर स्वर्गीय केएन जोशी के पुत्र रक्षित जोशी तथा उनकी पत्नी द्वारा कक्षा 6 से 12 कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। वहीं पिछले इस मौके पर रक्षित जोशी ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकी थी। इस वर्ष उन्होंने छात्रों को 80 हजार रुपए की नगद छात्रवृत्ति प्रदान की इसके साथ ही वार्षिकोत्सव में उम्दा कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाले छात्र छात्राओं को भी उन्होंने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने विद्यालय की प्रगति आख्या के साथ ही समस्याओं के बारे में विधायक को बताया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती जोशी, ग्राम प्रधान विनोद जोशी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार केसर सिंह नेगी, दर्शन रावत, पंकज जोशी, पीटीए अध्यक्ष विनोद जोशी, संजय जोशी, के एस रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, उषा बोरा कैप्टन रिटायर्ड दरवान सिंह नेगी, नारायण सिंह, खुशाल सिंह कंडारी, गोविंद चौहान, महिपाल गुसाईं, हीरा पवार, लक्ष्मण पटवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।