केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार उत्तराखंड के सभी तेरह जिले आरेंज श्रेणी में रखे गए हैं। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में राज्य के सभी तेरह जिलों को आरेंज श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले सात पर्वतीय जिलों के साथ उधमसिंह नगर जिले को ग्रीन, देहरादून और नैनीताल को आरेंज और हरिद्वार को रेड श्रेणी में रखा गया था। लेकिन इस बार प्रवासियों से फैले संक्रमण की वजह से सभी पर्वतीय जिलों के साथ अन्य जिलों ने भी ग्रीन श्रेणी खो दी है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिलों की श्रेणी तय की गई है। जारी की गई सूची में उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों को आरेंज श्रेणी में रखा गया है।












