
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत कई प्रधान के फर्जी मुहर एवं हस्ताक्षर से कार्य पूर्ति
प्रमाण पत्र लगाकर पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण में कार्यदाई एजेंसी पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।
थराली ब्लाक के सूना जिला पंचायत वार्ड से सदस्य देवी जोशी ने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि विगत वर्षों राज्य के अन्य विकासखंडों की तरह ही देवाल ब्लाक में भी भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक गांव में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। आज भी ऊर्जा निगम के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य पूरा नही किया जा सका है। जो कार्य हुआ भी है उस में भारी अनियमितता बरती गई है।
कई गांवों में पुराने खंभों पर रंग लगा कर नए खंभों दिखाने का असफल प्रयास किया गया हैं। कई गांवों में तारों को खंभों के बजाय पेड़ों पर बांधा गया है। जिससे हमेशा अप्रिय घटना का अंदेशा बना हुआ हैं। ज्ञापन में कहा गया हैं कि इस कार्य की कार्रवाई एजेंसी फैब्रिको इंडिया प्रा लि बहादराबाद हरिद्वार के द्वारा कथित रूप से कई ग्राम प्रधानों के फर्जी कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र लगा कर कार्य पूर्ण करना दिखाया गया हैं। जबकि धरातल पर कार्य पूर्ण ही नही हुएं हैं। जिपंस ने मुख्यमंत्री से मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
ReplyForward
|