अल्मोड़ा। पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी कीे रोकथाम को व्यापक अभियान छेड़ा गया है शनिवार को थाना भतरौंजखान चैकी तिराह के पास वाहन के चंैकिग के दौरान स्विफ्ट कार में 77.04 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्ष विजय पाल, कास्टेबल जयशंकर टम्टा, थाना भतरौंजखान कैलाश चंद्र, कास्टेबल मोहन सिंह, भूपेंद्र पाल एसओजी अल्मोड़ा द्वारा चैकी तिराहा भिकियासैंण के पास वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार डिजायर संख्या-यूए-07-एयू-4041 को चैक करने पर मुजीब अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी कचनाल गाजी कूमायूं कालौनी काशीपुर उधमसिंहनगर व मौहम्मद गुलफाम पुत्र इकबाल निवासी गुलरघाटी रामनगर नैनीताल के कब्जे से 04 कट्टों में 77.04 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 310000 रु है। दोनों अभियुक्त के विरूद्ध थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की प्रभारी थानाध्यक्ष भतरौंजखान ओमप्रकाश नेगी ने बताया की मुजीब व गुलफाम उक्त गाजां कार मे सराईखेत से लाकर हरिद्वार बाबाओं को बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग के दौरान पकड़े गये। गांजा परिवहन कर रही कार को सीज किया गया है।
बाॅक्स
भिक्यासैंण । वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के निर्देशन थाना भतरौंजखान व एसओजी टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथम हेतु चलाये गये भिक्यसैंण क्षेत्र में अभियान का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है। भिक्यासैंण में हुई एक बैंठक में लोगों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान पुलिस द्वारा समय समय पर चलये जाने चाहिऐ । जिससे क्षेत्र के युवाओं में नशें की रोकथाम के लिए कारगर सिद्ध होगा । स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका से अपील की है कि इस अभियान को आगे जारी रखें । बैठक में नरेश अग्रवाल, त्रिलोक सिंह भंडारी, मदन महरा, जिय लटवाल, शकरदत्त फुलारा, राधा चन्द्रा, प्रयाग शर्मा, देव गिरि, महिपाल बिष्ट, आनन्द बिष्ट, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।