सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आम तौर पर आप सभी ने यह कहावत जरूर सुनी होगी एक पंथ दो काज यह कहावत सुनी हो तो मतलब भी पता ही होगा। इसका सीधा अर्थ है कि एक कार्य करने गए थे और दो कार्य करके आ गए।
दरसल आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान समय में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदेय स्थलों का उनकी संवेदनशीलता को देखते हुए भौतिक रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी प्रकार के कार्य को करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह गुसाईं अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण गए थे। इस अवसर पर उनके द्वारा स्थानीय नागरिकों की कुशलक्षेम भी जानी गई।
जब स्कूल पहुंच ही गए थे तो ऐसे ही वापस भी क्यों आना था, वहीं शुरू कर दी पुलिस की पाठशाला योगेंद्र सिंह गुसाईं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग एवं अधीनस्थ स्टाफ द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ इंटर कॉलेजों में से एक राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण के छात्र.छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप, ट्रैफिक आई ऐप तथा साइबर क्राइम एवं अन्य कानूनी जानकारी दी गई।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दी गई जानकारी का छात्र.छात्राओं के साथ.साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।