भीमताल ब्लॉक के अमृतपुर गांव से आगे एक कार अनियंत्रित होकर 100 फिट बड़ी खाई में गिर गई, हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना के अनुसार, देर यह ऑल्टो कार 04यूए 5736 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हरीश चंद्र (27) पुत्र पूरन चंद्र, हेम चंद्र (25) पुत्र गणेश चंद्र निवासी कोटाबाग बजूनिया हल्दू और देव तिवारी (30) पुत्र ख्यालीराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कार चालक नीरज सनवाल पुत्र दिनेश चंद्र घायल हो गया। जिसे हल्द्वानी के एसटीएच में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि कार चालक नीरज सनवाल ने पूछताछ में बताया कि कार के आगे अचानक बोलोरो आई गई। जिसे बचाने में कार खाई में गिर गई। मृतक शादी में शामिल होने अमृतपुर भौर्सा आये हुए थे।