पिथौरागढ मुंस्यारी Bedsheet धारचुला के निवासीअमित तेज पांगती जी को मिला आईएएस कैडर मिला हैं। 2024 वे बैच कैडर के आईएएस अधिकारी होंगे। श्री अमित तेज पांगती पुत्र कर्नल तेग बहादुर पांगती जी आईएएस कैडर उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गौरवंवित किया हैं,यूकेडी युवा नेता पंकज सिंह ने इस अवसर पर शुभकामनाए बधाईया दी बधाईया देने वालों क्रम जारी हैं।