गैरसैँण। सुरक्षा ब्यवस्था को धत्ता बता कर इंद्रेश मैखुरी विधान सभा परिसर के प्रवेश द्वारा धर्मकांटा बैरियर समर्थकों के साथ पहुंचे। बैरियर के पास पहुंच कर उन्होंने विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया तथा जोरदार नारेबाजी की। उनको सुरक्षा बलों द्वारा परिसर में घुसने से रोक दिया गया और जिन्हें हिरासत में लेकर मेहलचौरी अस्थायी जेल में पहुंचाया गया।
इंद्रेश मैखुरी ने का कि वह वन विभाग में हुई भर्ती घोटाला की जांच और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग और उत्तराखंड के पर्वतीय भागों में स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था और जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रर्दशन कर सूबे के सी एम को जगाना चाहते हैं ।
इंद्रेश मैखुरी 2018 में विधान सभा भराड़ीसैंण के दौरान भी सिराणा के जंगलों को पार करते हुए विधानसभा भवन परिसर तक पहुंच गये थे। इस बार इंद्रेश मैखुरी सारेग्वाड़ गांव के रास्ते परवाड़ी के जंगल होते हुए विधान सभा परिसर के करीब तक पहुंचने में सफल हो पाये। इस दौरान युवा शक्ति संगठन के संयोजक राकेशनाथ, आइसा के अतुल सती, गैरसैंण राजधानी आंदोलनकारी जसवंत सिंह और रजनीश सकलानी जन अधिकार मंच के मोहित डिमरी, प्रत्रकार अरूण नेगी, बेरोजगार संघ केे लुशुन टोडरिया, एच एन बी जी यू विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित अछोली आदि मौजूद थे।