रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा भारी संख्या में एकजुट होकर डोईवाला ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर श्रीमती सुनीता राना जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठक प्रदर्शन किया।
बता दे कि बीते कई दिनों से आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना एवं आंदोलन कर रही है परंतु सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही न होती देख डोईवाला ब्लॉक सभागार के बाहर बैठक क्रमिक अनशन किया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 20 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार पर है। उनकी मांग है कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, उनका वेतन 18,000 रु प्रति माह किया जाए। इसके साथ ही उनकी मांग है कि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर सरकारी सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएए इसके साथ और कई अन्य मांगे है।
इस दौरान रेणु चौधरी, निर्मल भट्ट, सरल, नीलम रावत, माया, लक्ष्मी, गीता कोठारी, कल्पना, निशा बिष्ट, गीता नेगी, सिमा, सोमबाला, सरोज, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रही।