गैरसैंण। पशुपालन विभाग द्वारा सारेग्वाड़ गांव में पशु प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। गांव के तमाम पशु पालकों द्वारा आयोजन स्थल पर भैंस, गाय, बैलों का प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी डा मनीष ठकूरी ने पशुपालकों को बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उसके उपचार तथा पशु के रख रखाव की जानकारी दी।
प्रतियोगिता दुुधारू गाय, भैंस तथा बैल जोड़ी वर्ग में की गई। दुधारू भैंस वर्ग में रतन सिंह, पार्वती देेवी और गुस्यांणी देवी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे। गाय वर्ग में पुष्पा, नंदन व रणजीत सिंह प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बैलों की जोड़ी वर्ग में नंदन, सोबन और जानकी देवी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अब्बल रहे किसानों को उपयोगी सामाग्री दे कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शशी देवी मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान ग्राम प्रधान शिबुली देवी एवं पशुचिकित्साधिकारी डा0 मनीष ठकूरी, फार्मसिस्ट भगवत कठायत और गणेश दत और सारेग्वाड़ के तमाम पशुपालक मोजूद रहे।












