
वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र नेगी की चौथी पुण्य स्मृति में हुआ भव्य कार्यक्रम।
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। कण्वनगरी कोटद्वार के झण्डीचौड़ में वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र सिंह नेगी की चौथी पुण्य स्मृति पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 मनीषियों को सुधींद्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित ‘प्रयास’ पत्रिका के 16 वें संस्करण का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ठ अतिथि कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों तथा परिवारिक जनों ने पत्रकार स्व. सुधीन्द्र नेगी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जीआईसी कण्वघाटी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की तथा उत्तराखंडी लोकगीतों पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्व. सुधीन्द्र नेगी की पोती छात्रा जाह्नवी नेगी ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित हास्य कविता की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। पत्रिका के प्रकाशक तथा पूर्व पार्षद अमित नेगी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। टूरिस्ट संदेश के सम्पादक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए प्रकाशित पत्रिका की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक मनीषियों को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार विवेक बनियाल, खेल के क्षेत्र में मनोज नौडियाल, दीपक बड़थ्वाल, साहित्य के क्षेत्र में डॉ० नंद किशोर ढौंडियाल ‘अरुण’, पर्यावरण के क्षेत्र में सूर्य प्रकाश, शिक्षा के क्षेत्र में अभिलाषा भारद्वाज, समाजसेवा के क्षेत्र में मंजू रावत, राजेंद्र सिंह नेगी व इंदु नौटियाल को सुधींद्र सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स मिलिट्री स्टेशन लैंसडाउन को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए भी सुधींद्र सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर गढ़वाल राइफल्स की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अमरूद, आंवला, नीम, अमलताश, नींबू, जामुन के पौधे वितरित किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर, अरुण नेगी, अमित नेगी, रंजना रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता नेगी, गिरीश चंद्र नैथानी, सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह बिष्ट, पार्षद जेपी बहुखंडी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश लखेड़ा ने किया।












