रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत आइपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल में नहीं बल्कि आरसीबी की ओर से खेलेंगे। अनुज को आइपीएल के मेगा आक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दे कि अनुज रावत की पहचान एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में होती है वह अंडर-19 भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान भी रह चुके हैं। इसके अलावा अनुज रावत ने दिल्ली के लिए कई अहम पारियां भी खेली हैं। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर केन्च लपककर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीता था। इस केन्च कि कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिली थी। जिसे अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया था। अनुज रावत के लिए यह एक खास मौका है क्योंकि वह विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। उनके क्रिकेट करियर में यह आईपीएल एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, बता दें कि आइपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए।












