थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकोट की प्रधानाध्यापिका पर इसी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा कथित रूप से मारपीट के मामले का आखिरकार अपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता हो गया है। जबकि सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने देवाल तहसील में सांकेतिक धरना दिया। समझौता होने के बाद ही उन्होंने धरना समाप्त किया।
उल्लेखनीय है कि गत 4 मार्च को नायब तहसीलदार देवाल को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में सरकोट आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री तुलसी देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन रानी पर सरकोट विद्यालय में उनके साथ कथित रूप से मारपीट का आरोप लगाया था।जिस पर सोमवार को देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने दोनों पक्षों को देवाल तहसील में बुलाया था।
यहां पर दोनों पक्षों के बीच करीब तीन घंटों तक चली वार्ता के बाद आखिरकार आपसी समझौते एवं माफीनामे के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है। इधर इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ की देवाल ब्लाक अध्यक्ष इंद्रा कुनियाल, उपाध्यक्ष धनेश्वरी देवी, महामंत्री तुलसी देवी, कोषाध्यक्ष चमेली, सचिव हंसी आदि के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने तहसील पर सांकेतिक रूप से धरना दिया।
मामले में लिखित समझौता होने के बाद ही उन्होंने अपना धरना समाप्त किया। इस मौके पर देवसारी.सरकोट के क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम, सरकोट के पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, पूर्व उप प्रधान ललित बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, देवसारी के सरपंच सुरेंद्र परिहार सहित कई लोग मौजूद थे।