फोटो- तहसील मुख्यालय मे होम्योपैथिक औषधि देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकाीर डा0अरूण कुमार ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना संक्रमण में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तहसील कर्मचारियों को भी होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान लोगांे की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उदेश्य से भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देश के क्रम में सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया जा रहा है। पहले चरण में कोरोना महामारी से लोगांे को बचाने के लिए जी जान से जुटे राजस्व कर्मी, पुलिस कर्मी व पर्यावरण मित्रों को यह औषधि वितरित की जा रही है। इसके अलावा अन्य जरूरतमंदांे को भी औषधि दी जा रही है।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जोशीमठ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0अरूण कुमार व फार्मासिस्ट अरविंन्द ने मंगलवार को तहसील जेाशीमठ मे उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल व सभी तहसील कर्मियेां को आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया। डा0अरूण कुमार ने बताया कि यह औषधि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और इस दवा के सेवन के बाद शरीर किसी भी प्रकार के विषाणु जनित रोगो का प्रतिरोध करता है। बताया कि औषधि वितरण का क्रम निरंतर जारी रहेगा।












