फोटोः गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री देते सोसायटी के स्वयं सेवक
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। अरविंद सोसायटी द्वारा वर्ष 2015 से ही अध्ययन केंद्र के माध्यम से समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने के तुरन्त बाद सोसायटी के स्वयं सेवकों ने गरीब मजदूरों, साधु संतों तथा सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को भोजन पहुचाने की रूपरेखा तैयार की और पहले दिन से ही नगर के साथ ही दूरस्थ इलाकों मे पहुंचकर सप्ताह भर की खाद्य सामग्री वितरित की। सोसाइटी की इस पहल का स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया है।
धर्मनगरी जोशीमठ में वर्ष 2015 में स्थापित श्री अरविन्द सोसाइटी द्वारा पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व राष्ट्रव्यापी संकट और भय की स्थितियों के चलते नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ और निकटवर्ती इलाकों में राहत अभियान और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी सर्वत्र व्यापक सराहना हो रही है। डॉ चरण सिंह केदारखंडी और अरविन्द पन्त के मार्गदर्शन में सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने अब तक जोशीमठ पालिका क्षेत्र के अंतर्गत बेघर और साधनहीन मजदूर वर्ग और साधु संतों के अलावा आवारा पशुओं के लिए खाद्य सामग्री और स्वच्छ्ता किट का प्रबंध किया जा चुका है। राष्ट्रव्यापी संकट और लॉक डाउन के कारण बदली परिस्थितियों में शिक्षा एयुवा भारत निर्माणऔर अध्यात्म को समर्पित श्री अरविन्द सोसाइटी ने अचानक हाशिये पर आ चुके निर्बल वर्ग का दर्द समझा और तात्कालिक तौर पर एक सप्ताह का राशन और स्वच्छ्ता किट वितरित किया। जोशीमठ नगर में वर्तमान आपदा के समय यह इकलौती संस्था है जिसने राहत कार्य प्रारंभ किया है।
गत दिवस सोसाइटी द्वारा तपोवन सलधार में सड़क किनारे झुग्गी बस्ती में रहने वाले 60 सदस्यों वाले 10 मजदूर परिवारों को पूरे सप्ताह का राशन वितरित किया और उन्हें कोरोना के खतरे के प्रति भी सावधान किया। सोसाइटी के प्रदेश सचिव डॉ चरणसिंह ने बताया कि लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि में यह अभियान नगर के अलग अलग इलाकों में संचालित किया जाता रहेगा। अभियान में जोशीमठ केंद्र के अध्यक्ष अरविन्द पन्तए आयुष सतीए महावीर फर्स्वाणए ओमप्रकाश डोभाल और पूरण भिलंगवाल शामिल रहे
अरविंद सोसायटी द्वारा वर्ष 2015 से ही अध्ययन केंद्र के माध्यम से समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने के तुरन्त बाद सोसायटी के स्वयं सेवकों ने गरीब मजदूरोंए साधु संतों तथा सड़को पर विचरण करने वाले पशुओं को भोजन पहुचाने की रूपरेखा तैयार की और पहले दिन से ही नगर के साथ ही दूरस्थ इलाकों मे पहुंचकर सप्ताह भर की खाद्य सामग्री वितरित की। सोसाइटी की इस पहल का स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया है।












