फोटो–आशा कार्यकत्री गाॅव मे कीटनाशक दवाओ का छिडकाव करती हुई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोविड 19जैसी महामारी से बचने के लिए सीमांत प्रखंड जोशीमठ की आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों मे कीटनाशको के छिडकाव के साथ ही टीकाकरण व नवजात शिशुओं की नियमित दखेभाल की जा रही है।
जोशीमठ ब्लाक के नगरीय एंव दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात आशा कार्यकत्रियों एवं आशा सुपरवाइजरों द्वारा जहाॅ क्वारंटीन किए गए लोगांे की नियमित जाॅच में चिकित्सा दलों का सहयोग किया जा रहा है, वही कार्यकत्रियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों मे कीटनाशक दवा फिनाइल एवं ब्लीचिंग का स्प्रे भी किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कार्यकत्रियों द्वारा ग्रामीणों का नियमित जानकारियों के साथ ही नवजात शिशुओं की देखभाल व टीकाकरण के कार्य भी किए जा रहे है।
ब्लाक कोर्डिनेटर अनीता पंवार के अनुसार उनके द्वारा पूरे ब्लाक की आशा बहनों से नियमित संपर्क कर उन्है अपने नियमित कार्याे के साथ कोविड-19 से बचने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही गाइड लाइनों की जानकारी देने व उसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं । श्रीमती पंवार ने बताया कि सीएचसी जोशीमठ की डा0ज्योत्सना नैथवाल द्वारा भी आशा कार्यकत्रियों का मार्गदर्शन व प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि सीमांत विकास खंड जोशीमठ कोरोना मुक्त रहे।











