रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड बीजेपी ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है। नए अध्यक्ष बनने के साथ महेंद्र भट्ट ने यह नई टीम बनाई है। रुद्रप्रयाग जिले की पूर्व विधायक आशा नौटियाल को इस टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा से दो बार विधायक रही, आशा नौटियाल को प्रदेश महिला मोर्चा की कमान मिली है। आशा नौटियाल ने इस बार जिस तरह से केदारनाथ सीट से टिकट न मिलने के बाद भी पार्टी संगठन का पूरा सहयोग किया और धैर्य बनाए रखा, यह पद उन्हें इसके प्रसाद के रूप में दिया गया है।