देहरादून। सरकार दावा करती है कि एटेचमेंट की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में कई आदेश जारी किए जा चुके हैं। लेकिन जमीन पर स्थिति इससे उलट है। देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में आयुर्वेदिक अस्पताल नागथात को ही ले लीजिए यहां से चिकित्सक के साथ कुछ स्टाफ भी का एटेचमेंट राजभवन में किया गया है। नागथात आयुर्वेदिक अस्पताल चिकित्सक विहीन हो गया है।
नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने इस दो मुंही सरकारी व्यवस्था पर चोट करते हुए सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा को पत्र लिखकर इसकी तरफ ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने लिखा है कि नागथात अस्पताल में काफी समय से चिकित्सक नहीं है। हाल में वहां एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई, लेकिन साथ ही उसका एटेचमेंट राजभवन देहरादून कर दिया गया, जिस व्यवस्था को समाप्त करने का दावा किया गया है। इससे क्षेत्र की जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि एटेचमेंट व्यवस्था समाप्त कर नागथात में चिकित्सक की नियुक्ति की जाए। पत्र में गंभीर सिंह चैहान तथा गजेंद्र जोशी समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं।












