अल्मोड़ा अंग्रेजों भारत छोड़ो – कि्व्ट इंडिया मूवमैंट – अगस्त क्रान्ति दिवस , जैसे अंलकरणो से हर भारतवासी की जिह्वा पर रहने वाले शब्दों के मध्य ऐतिहासिक जिला कारागार में आजादी के दीवानों की याद में सम्पन्न कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा कु० ज्योत्सना त्रिपाठी द्वारा अपना उद्बबोधन हिन्दी- कुमाऊनी, के साथ काव्यात्मक शैली में बडे़ ही निराले अंदाज में दिए जाने पर उसे नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, संचालक कार्यक्रम गिरीश चन्द्र मल्होत्रा,एस०एस०जें० वि० विद्यालय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रौ० वी०डी०एस०नेगी नेगी ने कु० ज्योतसन तिवारीकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर उसे नगद धनराशि देकर सम्मानित किया । उसकी इस उपलब्धि पर मानस पब्लिक स्कूल परिवार की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, शैक्षिक स्टाफ निदेशक कमल बिष्ट ने हर्ष वयक्त किया है ।