जौरासी, पिथौरागढ़। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र जौरासी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजेड़ा एवं अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय अजेड़ा में आयुर्विज्ञान पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. बीना बोरा के नेतृत्व में किया गया।
शिविर में बच्चों को आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाकर रोगों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में 38 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालयी परिसर में औषधीय पौधों को रोपण भी किया गया। इस दौरान सतावर, पाषाण भेद, सम्यो, वन तुलसी, अश्वगंधा, लेमनग्रास, धुंगार आदि के पौधों का रोपण किया गया। छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को इन औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी दी गई।
शिविर में ग्राम प्रधान अजेड़ा श्रीमती लीला देवी, बीडीसी मेंबर कमान सिंह, प्रधानाध्यापक वसंती भंडारी, फार्मासिस्ट प्रकाश चंद्र स्कूल के अध्यापकों एवं ग्रामीणों ने सहयोग किया।