अल्मोड़ा। नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं के सेहत से किस प्रकार खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार के नाम पर गर्भवती महिलाओं व आंगनबाड़ी बच्चों को खराब अंडे बांटे जा रहे हैं। अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी आंगनबाड़ी वितरण केंद्र से 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे। वितरण के दौरान पेटियों में कई अंडे सड़े मिले। यही नही अंडे में कीड़े भी पड़े हुवे मिले। इस मामले की भनक जब प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। वितरण केंद्र की सुपरवाइजर द्वारा इस मामले की शिकायत आनन.फानन में डीपीओ से की गई। वही आंगनबाड़ी केंद्रों को वही अंडे वितरित किये गए जो सही थे।