बद्रीनाथ /ज्योतिर्मठ,11अगस्त।
बद्रीनाथ मास्टर प्लान 2025एवं जिला प्राधिकरण के खिलाफ बद्रीनाथ धाम मे आंदोलन तेज हो गया है, बद्रीनाथ धाम, माणा, व बामणी को जिला प्राधिकरण से मुक्त रखने सहित 13सूत्रीय मांगो पर जिलाधिकारी से प्रस्तावित वार्ता विफल हुई तो सम्पूर्ण बन्द के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बद्रीश सयुंक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान मे शुरू हुआ आंदोलन सोमवार को सातवें दिवस मे प्रवेश कर गया, आंदोलन मे बद्रीनाथ धाम के निवासी, बामणी गाँव, माणा गाँव, तीर्थ पुरोहित समाज व ब्यापारी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाएं भी सम्मलित हो रही हैं।
सोमवार को एराइवल प्लाजा से शुरू हुआ जुलूस प्रदर्शन साकेत तिराहे पर पहुंचकर एक सभा मे तब्दील हुआ जिसमें वक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण को हटाने सहित सभी मांगो पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जायेगा। वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन के किया स्थान न दिए जाने पर भी गहरा आक्रोश ब्यक्त किया।
जुलूस प्रदर्शन मे सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीताम्बर मोलपा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, सचिव गौरव पंचभैय्या, समिति के प्रवक्ता मंदीप भण्डारी, व संदीप भट्ट के अलावा शैलेश ध्यानी, जगजीत मेहता, विशेश्वर नैथानी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।