कमल बिष्ट
यमकेश्वर। संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के डायरेक्टर संजय सिंह रावत व शकुन्तला बुडाकोटी व सभी कलाकारों ने अजमीर उदयपुर गेंद मेला एवं विकास समिति के तत्वाधान में थलनदी, भृगुरखाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध लोक कलाकार संजय सिंह रावत ने गणेश वंदना-श्रीगणेशा भजन से की। तत्पश्चात पौड़ी की बान्द, पोस्तू कु हुमा, मेरी भग्यानी बौ, झुपली बान्द व चला दगड़या कू ब्या मां जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने मेले दर्शकों को खूब झुमाया, उसके बाद प्रसिद्ध लोक गायिका शकुन्तला बुड़ाकोटी ने मेरा दयूरा मोहना, ले भूजी जाला रे चूड़ा, मेरी धस्यारी जैसे गीतों में खूब थिरके दर्शक। साथ ही प्रदीप भट्ट हास्य कलाकार ने कवि व्यंग्यात्मक चुटकलों ने क्षेत्र की जनता को खूब गुदगुदाया। संदेश कला के संजय सिंह रावत व शकुन्तला बुडाकोटी के कुशल नेतृत्व में संगीत पक्ष में ढोलक पर उदयशंकर नवीन सिंह, रामकिशन व हुड़के पर ऋषि ध्यानी रहे, गायन में गीता व प्रदीप, नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां, अजेश डबराल, रिशु असवाल, कुनाल नेगी, अनामिका, खुशी जोया, रोहित, मुन्ना आदि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। मुख्य अथिति विनोद डबराल जिला पंचायत सदस्य गुमखाल गाँव व पूर्व जेष्ठ प्रमुख यमकेश्वर, अशोक रावत कनिष्ठ प्रमुख दुगड्डा, अध्यक्ष मेला कमेटी अनिल नेगी, बिजेन्द्र सिंह खत्री, पूर्ण चन्द्र अमोली, सुनील नेगी, सन्दीप कांत, मनोज, भरोषा सिंह, दीपक चंदा संचालन, आयोजित कार्यक्रम में रस्सा कस्सी, प्रतियोग्यता में महिला- पुरूष, बालीबाॅल प्रतियोगता व सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, चरखी, खाने-पीने व मेडिकल शिविर भी लगायें गये हैं।